भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर। अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव और आपदा प्रबंधन को लेकर लगातार जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही अग्निशमन विभाग आग से बचाव, आग लगने पर क्या करें और क्या न करें, निरोधात्मक कार्रवाई सहित आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण देगा। इसको लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से भागलपुर सहित सभी राज्य के सभी जिलों के अग्निशमन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है। भागलपुर के शहरी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय का कहना है कि उनकी ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अब जल्द ही ये स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी दी जायेगी। इसके लिए उनकी टीम योजना तैयार कर रही है। सभी निजी व सरकारी स्कूल के प्राचार्यों से संपर्क किया जा रहा है। ...