देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्कूली वैन में आग लगने के दौरान बच्चों को सकुशल बाहर निकालने वाले तीन छात्रों को एसपी विक्रान्त वीर ने मंगलवार को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साहस की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा इन्हें प्रशस्तिपत्र के साथ ही नकद इनाम भी दिया गया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कला-कुशहरी मार्ग पर 21 जनवरी को एक स्कूली वैन में आग लग गई थी। घटना के समय वैन में करीब दर्जन भर छात्र सवार थे। एकाएक हुई इस घटना से बिना विचलित हुए उसमें सवार कक्षा 12 के छात्र समर पुत्र स्व. राजकुमार भारती निवासी भीखमपुर, थाना रामपुर कारखाना, कक्षा 18 के बिट्टू पुत्र राजकुमार मद्देशिया निवासी कुशहरी, थाना बरियारपुर और कक्षा 12 के गौरव पुत्र गोविन्द शर्मा, निवासी कुशहरी थाना बरियारपुर ने ...