मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के अनंत करजा के समीप एनएच 722 पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे निजी स्कूली वैन व पिकअप टकरा गई। इसमें स्कूली वैन के चालक सहित लगभग आधा दर्जन छात्राएं आंशिक रूप से जख्मी हो गईं। इस दौरान वैन में बैठी छात्राओं में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया। वहीं, विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया। वैन पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रौतिनिया स्थित एक निजी स्कूल की थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...