फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- कमालगंज, संवाददाता। खुदागंज-श्रंगीरामपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक बड़ी घटना होते होते बच गयी। बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वेन में आग लग गयी। चालक ने वेन रोकी और राहगीरों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार आग से जल गयी। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। कनकौली गांव के पास गौतमबुद्ध शिक्षण संस्थान है। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। सुबह 8 बजे के बाद एक स्कूल की वेन श्रंगीरामपुर की ओर से बच्चों को लेकर जा रही थी। केसरी नगला के निकट वेन में किसी तरह से आग लग गयी। इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने वेन रोक ली। इस बीच खेतों पर काम कर रहे लोग और राहगीर दौड़े और बच्चों को आग की लपटों के बीच सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पह...