कन्नौज, जुलाई 21 -- छिबरामऊ l बच्चों को स्कूल लेकर जा रही मैजिक वैन को सोमवार की सुबह ब्राहिमपुर के पास एक डंपर ने टक्कर मार दी। इससे वैन सड़क पर पलट गई। इस हादसे में वैन में बैठे 13 बच्चों समेत चालक घायल हो गया l डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है l सोमवार को स्कूल वैन एमएस एजुकेशन सेन्टर के बच्चे को स्कूल लेकर जा रही थी l वैन अभी क्षेत्र के ब्राहिमपुर के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी l जिससे वैन पलट गई और हादसे से चीख पुकार मच गई l हादसे में वैन सवार अनुश, सूर्यान्श, नैनसी, वर्षा, शिखा, मुरली, आर्यन, अबी, शिल्पी, शिवांगी, खुशी, उपांशु, अर्नव घायल हो गए। ये बच्चे खरौली, ब्राहिमपुर, और राजापुर के रहने वाले हैं। अर्नव ग्राम सर्वा भोगां...