पीलीभीत, नवम्बर 22 -- माधोटांडा/कलीनगर। बंदरों का झुंड़ अचानक स्कूली वैन के सामने आने से चालक गति पर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद स्कूली वैन सड़क से उतर कर किनारे जा गिरी। हालांकि गनीमत रही कि वाहन में सवार स्कूली बच्चों को अधिक गंभीर चोट नहीं आई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने जानकारी के बाद अस्पताल पहुंच कर जानकारियां ली और अभिभावकों से भी बातचीत की। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। लार्ड कृष्णा स्कूल की वैन सुबह के वक्त जमुनिया के आगे पीलीभीत की तरफ आ रही थी। इसी दौरान अचानक से बंदरों का झुंड़ वैन के सामने आ गया। इस पर चालक वाहन की गति पर नियंत्रण खो बैठा। वाहन सड़क किनारे उतरने के दौरान बच्चों में चीख पुकार मच गई। हालांकि इधर से आ जा रहे लोगों ने देख कर वाहनों को रोका और स्कूली वैन से बच्चों को बाहर निकाला। वैन में सात बच्चे सव...