नवादा, मई 14 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं नवादा में तेज रफ्तार से जा रही बच्चों से भरी एक अनियंत्रित स्कूली वैन ने सड़क किनारे एक बिजली पोल को टक्कर मार दिया। जिससे बिजली पोल सड़क किनारे खड़ी एक महिला से टकराकर गिर पड़ा। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि वैन सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। बस पर सवार सभी बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना मंगलवार की सुबह करीब 08 बजे गया-रजौली पथ एसएच-70 पर सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप की बतायी जाती है। इस बीच वैन का चालक भागने में सफल रहा। मृतका 47 वर्षीया खीरमतिया देवी शाहपुर गांव के विजय राम की पत्नी बतायी जाती है। घटना की सूचना पर सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर एएसआई गुडु कुमार साह के नेतृत्व में पुलिसबल व डायल 112 की ट...