कन्नौज, नवम्बर 28 -- छिबरामऊ। सौ शैय्या अस्पताल कैम्पस में तेज रफ्तार स्कूली वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सफाईकर्मी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल कैम्पस से बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी रजनीश कुमार घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायल रजनीश को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जानकारी पर दिलू नगला रोड पर संचालित एक प्राइवेट स्कूल का स्टाफ भी अस्पताल पहुंच गया। काफी देर चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...