सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मधेपुरा मुख्य मार्ग बाइपास सड़क पर स्थित भेड़धरी जीरो माइल फोरलेन पर शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे में स्कूली बच्चा आरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज परिसर में घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन सड़क किनारे पलट गई। वैन में सवार अधिकांश बच्चे सुरक्षित रहे, लेकिन वाहन पलटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूली वैन तिरंगा चौक स्थित स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। वहीं, स्कॉर्पियो चालक समेत दो लोग भी हादसे में घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल...