आगरा, अक्टूबर 14 -- कक्षा एक से आठ कक्षा के छात्र-छात्राओं को विद्यालय तक आवागमन में लगे वाहनों की सुरक्षा संरक्षा को बेहतर करने की दिशा में कार्य करने में प्रशासन जुट गया है। डीएम प्रणय सिंह ने कहा कि, जनपद में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्य को स्कूली बच्चों, वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने (गुड सेमेरिटन) के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जागरूकता को व्यापक सतर पर प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कराया जाए। समस्त विद्यालय परिसर में प्रवेश के समय रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से बिना लाइसेंस एवं बिना हेल्मेट के शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावक की जांच करते हुए उनको सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जाग...