लखनऊ, नवम्बर 4 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के एलएलएम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज में विधिक सहायता और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने 'अधिकारों पर कर्तव्यों का प्रभुत्व' विषय पर जानकारी दी, साथ ही 'कर्तव्य अधिकार से ऊपर है' नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। यह आयोजन विधि विभागाध्यक्ष डॉ. शेफाली यादव और डॉ. गुलाब राय की देखरेख में हुआ। छह तक पुरुष छात्रावासों के लिए ‌आवेदन का मौका डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र छात्रावास छह नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में चीफ प्रोवोस्ट प्रो. वीरेन्द्र सिंह यादव ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। उनका कहना है कि पुरुष छात्रावास के लिए dsmru.samarth.edu.in के जरिए लॉगिन करने के बाद सर्विस टैब में जाकर आवंटन के ल...