लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- ममरी, संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम झाऊपुर निवासी अनिरुद्ध कुमार ने गोविंदापुर ममरी के इंडियन चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल के पिकअप वाहन एवं उसके चालक सरोज कुमार के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बच्चों को चोटें आने का मामला दर्ज करवाया है। वादी पिता का आरोप है कि उसका 9 वर्षीय पुत्र कमल मोहन, 8 वर्षीय पुत्री आराध्या स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूल वाहन से घर वापस आ रहे थे। तभी वाहन गोला शाहजहांपुर स्टेट हाइवे पर झारा के पास पलट गया था। घटना एक माह पहले की है।जिसमें पुत्री का जबड़ा और हाथ टूट गया था। पुत्री का इलाज लखनऊ के हॉस्पिटल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...