सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- कादीपुर। विद्यालय में वाहन खड़ी कर घर जा रहे चालक को रास्ते में अराजकतत्वों ने पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली के मलिकपुर नोनरा गांव के उमेंद्र कुमार पाठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मुडिलाडीह में मैजिक चलाते हैं। बुधवार शाम को वह गाड़ी की साफ सफाई कर अपने घर वापस जा रहे थे। आरोप है कि साधन सहकारी समिति के पास पहले से ही घात लगाए आरोपी बैठे थे। उन्हें देखते ही आरोपियों ने लाठी डंडे एवं तमंचे के बट से उन्हें मारने पीटने लगे। इससे उन्हें काफी चोट आई। गुरुवार को पीड़ित की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुडिला बाजार के शनि, शानू व दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...