लखनऊ, मार्च 11 -- ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फिटनेस सेंटर सभागार में शनिवार को विभिन्न स्कूलों के वाहन चालकों को 'भरोसा स्मार्ट कार्ड' वितरित किया गया। इस अवसर पर आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने कहा कि चालक और अटेंडेंट के भरोसे ही माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। मिशन भरोसा प्रोजेक्ट का उद्देश्य ही परस्पर भरोसे का वातावरण प्रदान करना है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज ने बताया कि लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित मिशन भरोसा प्रोजेक्ट स्कूली बच्चों को सुरक्षित और विश्वसनीय ट्रांसपोर्ट प्रदान के लिए समुचित पहल है। इसमें आरटीओ, पुलिस, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा तथा अन्य विभागों के सहयोग से हर प्रकार की स्कूली बस/वैन और उनके चालक और अटेंडेंट्स का डाटा missionbharosa.in पोर्टल पर और मोबाइल ऐप (प्ले स्टोर) पर उपलब्ध हैं। इससे सभी चालकों और परिचालकों क...