मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बिना स्कूली वाहन के नाम पर परमिट लिए स्कूल बसों या वैन के रूप में धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। यही नहीं इन वाहनों में सुरक्षा सहित अन्य मानकों के पालन में कोताही की जा रही है। इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में रहती है। इसके अलावा अन्य कामों में परिवहन के लिए परमिट लेकर उनको स्कूल वाहन के रूप में इस्तेमाल से किसी आपात स्थिति में बीमा का थर्ड पार्टी लाभ भी नहीं मिल पाता है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में स्कूल वाहन के नाम पर कुल 207 गाड़ियों को सड़क परिवहन प्राधिकार (आरटीए) ने परमिट दिया है। इनमें 150 स्कूली बस और 57 स्कूल वैन का परमिट है। लेकिन, जिले में इसके अनुपात में छह गुना अधिक गाड़ियां स्कूल वाहन के नाम पर दौड़ रही हैं। इनमें स्कूल बसों और वैन के अलावा बड़ी संख्...