पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर स्कूल के वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान बरेली में युवक की मौत हो गई। मृतक के चाचा ने स्कूली वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कढैर चौरा के रहने वाले सियाराम पुत्र लोचन लाल का भतीजा विवेक कुमार गत शनिवार को सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर बाइक से घर जा रहा था। गांव के पास पहुंचते ही एक स्कूल की बोलेरो गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। युवक की हालत गंभीर होने के चलते परिजन उसको बरेली के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान युवक की बरेली में मौत हो गई। मृतक के चाचा ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी ...