बुलंदशहर, अगस्त 6 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खनोदा के पास एक प्राइवेट स्कूल के टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने टाटा मैजिक को कब्जे में लिया है।मृतक के चाचा ने आरोपी चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बता दें कि नगर के मोहल्ला मेवातियान निवासी सलमान अपने दोस्त जीशान और शादाब के साथ बाइक द्वारा गुलावटी गए हुए थे। वहां से लौटते समय औरंगाबाद_पवसरा मार्ग स्थित गांव खनोदा के पास शौच करने के लिए बाइक को रोक लिया। बताया जाता है कि जैसे ही बाइक को रोका तो पीछे से प्राइवेट स्कूल की गाड़ी ने तीनों में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी चालक स्कूली वाहन को छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। घायलों को परिजनों ने सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। जि...