अयोध्या, जुलाई 3 -- अयोध्या, संवाददाता। नौनिहालों को ढोने वाले मानक विहीन वाहनों पर परिवहन विभाग का शिकंजा कसजा जा रहा है। एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. आरपी सिंह के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। बुधवार को को 55 वाहनों की चेकिंग की गई और नौ स्कूली वाहनों का चालान किया गया तथा एक वाहन सीज किया। स्कूलों का शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। स्कूली बच्चों के आवागमन के लिए मंगलवार से सड़कों पर वाहन फर्राटा भरने लगे हैं। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग सतर्क हो गया है। परिवहन आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर स्कूल में संचालित वाहनों की पूर्णतः जांच एक जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने वाले सभी वाहन...