शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 51 : स्कूली वाहनों की जांच करते एसपी राजेश द्विवेदी। शाहजहांपुर। यातायात माह के तहत छात्र-छात्राओं को स्कूल ले जाने वाले वाहनों को एसपी ने चौराहे पर चेक किया और उन्होंने सुरक्षा संबंधी निर्देश चालकों को दिए। एसपी राजेश द्विवेदी ने खिरनी बाग चौराहे पर स्कूली वाहनों को चेक किया और उनके सुरक्षा मानकों की सघन जांच कराई। इस दौरान चालकों और छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया कि वाहन संबंधी सभी वैध अभिलेख अपने साथ लेकर चलें। वाहन की सुरक्षा व्यवस्था अग्निशमन यंत्र,फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा होनी चाहिए। बच्चों के बैठने की क्षमता भी मानक अनुरूप होनी चाहिए। इस दौरान एसपी सिटी देवेंद्र कुमार सीओ सिटी पंकज पंत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...