वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बिना रजिस्ट्रेशन और मानकों का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ बुधवार को परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान एक अपंजीकृत बस सीज कर दी गई, जबकि 14 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार वर्मा और यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पांडेय ने अलग-अलग मार्गों पर अभियान चलाया। इस अभियान में यात्री कर अधिकारी, चंदौली ललित मालवीय भी रहे। आरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे नियमों-मानकों के हिसाब से ही वाहनों का संचालन कराएं, अन्यथा कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...