अलीगढ़, अगस्त 3 -- वरिष्ठ संवाददाता। मंडल में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नर संगीता सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में स्कूल बसों और वैन की फिटनेस, परमिट और सुरक्षा मानकों की नियमित और सघन जांच की जाएगी। कमिश्नर ने 1 से 15 जुलाई तक चले विशेष अभियान की समीक्षा के बाद सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आरटीओ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर स्तर पर स्कूली वाहनों की जांच करें। इस जांच में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करना होगा। कहा कि सभी वाहनों के पास वैध फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट होने चाहिए। चालकों की पृष्ठभूमि की जांच अनिवार्य है। हनों में जीपीएस, अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट-एड किट जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। सहयोग और सख्त कार्रवाई कमिश्नर ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से...