नोएडा, फरवरी 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों के वाहनों की जांच का एक बार फिर से विशेष अभियान शुरू होगा। सोमवार से परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम जांच अभियान चलाएगी। कमियां मिलने पर वाहनों को जब्त और चालान की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बसों और वैन की जांच की जाएगी। निजी में पंजीकृत और बच्चों को ढोती वैन जब्त की जाएंगी। इसके अलावा क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने और अन्य नियमों के उल्लंघन पर वैन का चालान किया जाएगा। बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ने वाली निजी स्कूल बसों को जब्त किया जाएगा। बाकी कमियां मिलने पर चालान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...