हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। हजारीबाग शहर में मॉडिफाइड सांइलेंसर लगाकर बाइक चलाने वालों ने आतंक मचा रखा है। आश्चर्य की बात यह है कि मॉडिफाइड साइलेंसर की बाइक चलाने में नामी गिरामी स्कूलों के विद्यार्थी बेखौफ सड़क पर बाइक दौड़ाते दिखते हैं। हुरहुरु रोड में स्थानीय एक स्कूल के ऐसे लड़कों के ग्रुप को शनिवार को बिना डर के मॉडिफाइड साइलेंस लगी बुलेट बाइक चलाते देखा गया। रोड शेफ्टी इंजीनियर शरीक इकबाल कहते हैं कि मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 (1) 4 और 198 में वाहनों के मॉडिफिकेशन कराने पर 1 से 5 हजार तक जुर्माना प्रावधान है। वह कहते हैं ऐसी बाइक चलाना नियमों के प्रतिकूल है। इन साइलेंसरों से निकलने वाली तेज आवाज से न ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वि...