रांची, जनवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली साइक्लिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को रिंग रोड स्थित विकास नेवरी में रोड साइक्लिंग की स्पर्धाएं हुईं। दो दिनों तक चली इंडिविजुअल टाइम ट्रायल (आईटीटी) एवं मास स्टार्ट रोड रेस में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें मेजबान झारखंड की झोली खाली रही। राज्य की एकमात्र प्रतिभागी पिंकी कुमारी ने चौथा स्थान हासिल किया, लेकिन टीम पदक जीतने में असफल रही। बालिका अंडर 19 (14 किमी) में इंद्रा कुमारी (राजस्थान), शोभा (हरियाणा), ज्योति गोपाल राठौड़ (कर्नाटक), बालक अंडर 17 (14 किमी) में शुभम गोदारा (राजस्थान), मोक्ष अनेजा (हरियाणा), गुंजन गोदारा (हरियाणा), बालिका अंडर 17 (10 किमी) में आशा रानी (हरियाणा), कोमल (हरियाणा) व मानसी किशोर महाजन (महाराष्ट्र)...