नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में स्कूल में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए 12 अप्रैल की रात तीन नाबालिग दोस्तों ने एक 17 वर्षीय नाबालिग को चाकू से गोदकर मार डाला। मृतक के परिजनों ने रात 9:45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल करके घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो चाकू भी बरामद किए हैं। फिलहाल तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय कृष अपने परिवार के साथ गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहता था। उसके पिता केरल में निर्माण मजदूर के रूप में काम करते हैं, जबकि मां गोविंदपुरी इलाके में घरेलू साहयिका का काम करती है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के चाचा ने बताय...