शामली, जून 30 -- देर रात्रि शहर के एसटी तिराहा स्थित मुजफ्फरनगर रोड पर एक स्कूली मैजिक सवार द्वारा बाइक में टक्कर मार दिए जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मैजिक में सवार एक शिक्षक को भी गंभीर चोट आई है। देर रात्रि शहर के सहारनपुर रोड स्थित मेपल्स स्कूल के शिक्षक धार्मिक यात्रा कर वापस लौटे थे। बताया जाता है कि साढे 9 बजे जब शिक्षक स्कूल की एक मैजिक में सवार होकर स्कूल से शामली आ रहे थे तो एसटी तिराहा स्थित मुजफ्फरनगर रोड पर अचानक चालक का संतुलन बिगड गया और बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक सवार उछलकर दूर जा गिरा और बाईक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही मैजिक में सवार एक शिक्षक के सिर में शीशा लगने से वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाईक सवार हो जिला अस्पताल से हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ...