बाराबंकी, दिसम्बर 20 -- मसौली। शिक्षा क्षेत्र मसौली के अधिकांश विद्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। जिसको लेकर अधिकारी मॉनीटिरिंग करते हैं। लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली कहानी ही चरितार्थ हो जाती है। पहला उदहारण ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव से मात्र 500 मीटर कि दूरी पर स्थिति प्राथमिक विद्यालय कपरियन पुरवा का है। जहां पर विद्यालय की आधे से ज्यादा बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शौचालयों में गंदगी व्याप्त है। प्रांगण की साफ सफाई भी नही हो पा रही है। दूसरा उदाहरण प्राथमिक विद्यालय मस्तान नगर का है जिसमें प्रांगण की साफ सफाई एवं शौचालयों की स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...