मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला खेल विभाग के तत्वावधान में बुधवार से स्कूली बालिका स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा। सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाले इस टूर्नामेंट में राज्य के सभी प्रमंडल की स्कूली छात्राएं अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की विभिन्न सिंगल व डबल स्पर्धाओं में भाग लेंगी। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें राज्य के विभिन्न प्रमंडल की 104 खिलाड़ी भाग लेंगी। बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन करेंगे। सभी खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था खेल भवन में ही की गई है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली खिलाड़ियों के आने का सिलसिला मंगलवार से ही शुरू हो गया। बुधवार सुबह तक सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के पहुंच जा...