बागपत, अक्टूबर 1 -- खेड़ा इस्लामपुर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह खुब्बीपुर निवाडा गांव में रहता है। बताया कि उसका सात वर्षीय पुत्र बागपत शहर के लीटिल रोज ग्लोबल स्कूल में पढ़ता है। गत दिवस स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह स्कूली वाहन से घर आ रहा था। बताया कि जैसे ही उसका पुत्र जिगर स्कूली वाहन से नीचे उतरा, तो पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र जिगर उछल कर काफी दूर जाकर सड़क पर गिरा। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं, पता चलते ही परिजन तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और छात्र जिगर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने छात्र की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल छात्र को उपचार के लिए मेरठ ले गए, तो वहां ...