रामपुर, जुलाई 12 -- स्कूल की बस में सीट से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को ले जाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने हंगामा कर बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। परिजनों का आरोप है स्कूल प्रबंधन से कई बार कहने के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे। पूरी फीस लेने के बाद सुविधा के नाम पर बच्चे परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को सुबह हाइवे स्थित रामपुर के एक स्कूल की बस छात्र छात्राओं को लेने के लिए नगर स्थित तहसील गेट के पास स्टॉप पर पहुंची। जहां पहले से बस को भरा हुए देख उनके अभिभावकों का पारा चढ़ गया। उन्होंने ड्राइवर से बच्चों को सीट देने के लिए कहा लेकिन बस पहले से भरी हो कारण ड्राइवर ने स्कूल प्रबंधक से शिकायत करने की बात कही। जिस पर अभिभावक भड़क गए और उन्होंने अपने बच्चों को बस में जाने से रोक दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने फीस और एडमिशन के ...