गंगापार, अगस्त 8 -- मऊआइमा से दुर्गागंज जाने वाली सड़क पर ग्राम सभा घीनपुर में बारिश के दौरान शुक्रवार को सुबह एक आम का वृक्ष गिर पड़ा। सड़क के बीचो बीच आम का पेड़ स्कूल बस पर गिरने से बस पलटने से बाल बाल बच गयी। स्थानीय लोगों की सहायता से बस को ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। बस के अंदर स्कूल के दो छात्र मौजूद थे जो बाल बाल बच गए। जिससे बडी दुर्घटना टल गयी। स्कूली बस पर पेड गिरने की सूचना पर बच्चों के परिजन आ गए। सकुशल देख कर राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से सडक की पटरियां दल दल बन गई है।जो बडी दुर्घटना को दावत दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...