रामपुर, नवम्बर 26 -- रामपुर। उत्तराखंड शिकारपुर बॉर्डर के पास मंगलवार दोपहर एक स्कूली बस चालक ने बाइक सवार युवक के बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। मिलक खानम निवासी नाजिम अपनी मां रफीकन के साथ किसी काम से बाजपुर गया था। यह बाइक से मिलकखानम लौट राहा था। जैसे ही वे स्वार रोड पर दोराहा क्षेत्र में इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही स्कूली बस ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युक्क की मां रफीकन सड़क पर गिरकर घायल हो गई। दुर्घटना स्थल पर आए लोगों ने 108 एंबुलेंस से उन्हें सरकारी अस्पताल बाजपुर भिजवा दिया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दियख। पी...