गोपालगंज, अगस्त 7 -- फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित जीन बाबा स्थान के समीप फुलवरिया-माड़ीपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को स्कूली बस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बुधवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली। प्राथमिकी बस मालिक आतिश श्रीवास्तव निवासी कमालपुर थाना बरौली द्वारा दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि उनकी बस मीरगंज थाना क्षेत्र के भैरवपट्टी गांव स्थित एक निजी विद्यालय को किराये पर दी गई है। यह बस प्रतिदिन स्कूली छात्र-छात्राओं को लाने और छुट्टी के बाद घर पहुंचाने का कार्य करती है। 5 अगस्त को छात्र-छात्राओं को घर छोड़ने के बाद बस लौट रही थी, तभी माड़ीपुर गांव के जीन बाजार के समीप तीन शरारती विधि विरुद्ध किशोरों ने बस पर ईंट-पत्थर से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में बस का कीमती शीशा टूट गया और चालक वीरे...