बिजनौर, जुलाई 12 -- चंदक। मंडावर थाना क्षेत्र के दयालवाला मार्ग पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने स्कूली बस रुकवाकर बच्चों से गाली गलौज कर मारपीट की कोशिश की। इससे बच्चों में दहशत फैल गई। इसका पता चलने पर अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। प्रबंधक ने तहरीर देने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। इसके बाद सभी अभिभावक थाने पहुंचे और छात्र को नामजद करते हुए तहरीर दी। शुक्रवार दोपहर कस्बा मंडावर स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद चालक साजिद स्कूल बस में बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। आरोप है कि दयालवाला मार्ग पर डेढ़ दर्जन युवकों ने बस को रुकवा लिया और बच्चों को धमकाया। आरोपियों ने बच्चों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की कोशिश की। साजिद ने किसी तरह बच्चों को बचाया और उन्हें घर पहुंचाया। इसका पता चलने ...