मऊ, मार्च 4 -- अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेपार के समीप अमिला-बोझी मार्ग पर सोमवार की सुबह स्कूली बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में भतीजी को इंटर की परीक्षा दिलाने लेकर जा रहे बाइक सवार 52 वर्षीय चाचा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय भतीजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। उधर, दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी, जबकि बस को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। अमिला नगर पंचायत के खनिगह निवासी 52 वर्षीय रामरतन सिंह पुत्र स्व.विरोधन सिंह अपनी भतीजी 17 वर्षीय सोनम सिंह पुत्री रामसमुझ सिंह को ...