औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो: 12 घायल बच्चा। अजीतमल, संवाददाता। बीआरएसडी इंटर कॉलेज की बस संख्या-4 के चालक और परिचालक की लापरवाही से छह वर्षीय शिवांश प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। रामनगर निवासी शिवांश, जो वर्तमान में आजादनगर में रहता है और सेंट फ्रांसिस आनेपुर में यूकेजी का छात्र है, स्कूल से घर लौट रहा था। नगर में पदयात्रा के कारण मार्ग बदलने पर चालक संकेत सिंह और परिचालक रामहेत ने बच्चे को हाइवे पर ही उतार दिया। निर्जन स्थान पर अकेला छोड़ा गया बच्चा कुछ देर बाद गढ़िया ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर अज्ञात बाइक सवार की टक्कर का शिकार हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी अजीतमल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया। अभिभावकों ने बस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...