आगरा, मई 4 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में सोरों रोड हाइवे पर नई पुलिस लाइन के समीप शनिवार की दोपहर एक स्कूली बस के चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। बेटी को चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बाइक सवार का उपचार जारी है। पुलिस को कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष से तहरीर का इंतजार है। दुर्घटना शनिवार की दोपहर करीब एक बजे की है। अमांपुर के नगला टुंडा गांव निवासी कोमल सिंह अपनी बाइक से 15 वर्षीय बेटी सोनी के साथ कोर्ट में विचाराधीन जमीन के मामले में तारीख करने आए थे। कार्य से निवृत्त होकर बाइक से ही वह बेटी के साथ अपनी ससुराल सतपुरा माफी में जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी नई पुलिस लाइन के समीप पीछे से आ रही एक स्कूली बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता-प...