उन्नाव, नवम्बर 22 -- हिलौली। मौरावां थानाक्षेत्र के बरखंडी मंदिर मोड़ पर शनिवार सुबह निजी स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार बीएससी छात्र की मौत हो गई। मृतक का साथी जख्मी है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। असोहा थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव निवासरी 19 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र अवधेश पासी सुबह बाइक से अपने साथी उमंग सिन्हा निवासी आलमबाग लखनऊ के साथ जालिपा सिंह महाविद्यालय रंजीतखेड़ा बीएससी पहले साल की परीक्षा देने जा रहा था। मौरावां थाना स्थित बनखंडी देवी मंदिर मोड़ पर सामने से आई रामकली बुद्धिलाल पुरवा स्कूल की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों छात्र घायल हो गया। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने उपचार बाद सुमित की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में मां रू...