चंदौली, सितम्बर 21 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव में शनिवार की सुबह सड़क किनारे खेलते हुए चार साल का मासूम स्कूली बस की चपेट में गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बस को भी सीज कर दिया है। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। भूसीकृतपुरवा गांव निवासी संजय की तीन संतान हैं। इसमें दो बेटियां और चार साल का शिवा था। संजय अपने परिवार का जीविकोपार्जन मजदूरी करके चलाता है। शनिवार की सुबह चार वर्षीय शिवा घर के बाहर सड़क किना...