प्रयागराज, जुलाई 14 -- स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सोमवार को आरटीओ ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। नियमों के उल्लंघन पर छह वाहन सीज किए गए, जबकि 14 का चालान किया गया। यात्री कर अधिकारी केकी मिश्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों और गंगापार के इलाकों में चेकिंग की। फाफामऊ और सहसों में जांच के दौरान दो मैजिक वाहनों का फिटनेस समाप्त मिला। दोनों वाहनों का चालान किया गया। एक केंद्रीय विद्यालय की बस में फर्स्ट एड बॉक्स खाली मिला और इमरजेंसी गेट काम नहीं कर रहा था। वहीं यात्री कर अधिकारी मिथिलेश सिंह ने नैनी और करछना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। यहां दो मिनी बसें ऐसी पाई गईं, जिनका प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा दोनों समाप्त हो चुका था। चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ (प्रवर्तन) राजीव सिंह ने बताया कि सोमवार को कुल छह वाहनों...