औरैया, जनवरी 15 -- औरैया, संवाददाता। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह गुरुवार को स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच का अभियान चलाया गया। अभियान के 15वें दिन कुल 33 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान 29 बसें निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गईं जबकि 4 बसें मानकों पर खरी नहीं उतरीं। अधिकारियों ने संबंधित विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि मानक पूरा कराए बिना इन वाहनों का संचालन नहीं किया जाएगा। वहीं मौके पर मौजूद चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के संबंध में जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद में विभिन्न स्तरों पर सड़क सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं। उद्देश्य स्कूली बच्चों, अभिभावकों और आमजन में यातायात अनुशासन...