बरेली, सितम्बर 11 -- एक कॉन्वेंट स्कूल के सामने वैन में कुछ स्कूली बच्चे धक्का लगा रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वैन चालक अंदर बैठा है। वैन बंद हो गई थी। स्टार्ट करने को बच्चों से धक्का लगवाया गया। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस और परिवहन अधिकारियों तक पहुंच गया। हालांकि स्कूल का नाम नहीं दिख रहा है। न ही एक्स पर पोस्ट वीडियो के साथ स्कूल का नाम खोला गया है। बच्चे वैन में आगे से धक्का लगा रहे हैं। इस मामले में आरटीओ ने जांच शुरू कर दी है। आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा का कहना है, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें स्कूल का नाम अंकित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...