बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच स्कूली बच्चों से भरी बस में तेज रफ्तार केंटर ने टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला और फिर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 10 बच्चे घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। बड़ौत के श्रीराम इंटर कॉलेज की बस बुधवार सुबह ग्राम लधवाड़ी से बच्चों को लेकर जा रही थी। सरूरपुर कलां गांव में केनरा बैंक शाखा के पास हाईवे किनारे खड़ी बस में 12वीं की छात्रा वंशिका सवार हो रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए केंटर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केंटर बस को करीब 100 मीटर घसीटते हुए ले गया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे हाईवे ...