अमरोहा, अक्टूबर 12 -- रहरा क्षेत्र के गांव तरौली से बच्चों को हाकमपुर के एसएलजे पब्लिक स्कूल लेकर आ रही टाटा मैजिक के सामने नवाबपुरा मोड पर अचानक सामने से तेज गति जुगाड़ वाहन आ गया। चालक ने टाटा मैजिक को खेत में उतारकर बड़ा हादसा टाला। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह एसएलजे पब्लिक स्कूल की मैजिक रहरा क्षेत्र के गांव तरौली से आठ बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। जैसे ही टाटा मैजिक नवाबपुरा मोड पर पहुंची कि अचानक सामने से तेज गति जुगाड़ वाहन आ गया। ब्रेक नहीं लगने की वजह से जुगाड़ वाहन टाटा मैजिक से टकराने ही वाला था कि अचानक चालक ने टाटा मैजिक को खेत में उतार दिया, जिसके चलते हादसा टल गया। बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक जु...