मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- बुढ़ाना। कस्बे के कांधला रोड पर बने गड्ढ़ों व जलभराव में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ई-रिक्शा पलट गई। जिसमें कई बच्चों को चोट भी आई है। उधर पूर्व विधायक उमेश मलिक के हस्तक्षेप पर सड़क मरम्मत का काम शुरु हो गया है। कस्बे के कांधला रोड पर पिछले कई माह से बड़े बड़े गड्ढों व जलभराव की समस्या चल रही है। स्कूलों के छोटे छोटे बच्चे भी वैन, बस और ई-रिक्शाओं का आवागमन इसी रास्ते से होता है। इन खड्ढ़ों व जलभराव में बाइक व ई-रिक्शा सवारों के गिरने से रोज हादसे हो रहे हैं। गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक ई रिक्शा इन पानी भरे गड्ढों में पलट गई। जिससे बच्चों को चोट आई और उनके कॉपी, बैग व अन्य सामान भी सब गंदे पानी में खराब हो गए। युवा भाजपा नेता हिमांशु संगल ने इस मामले से पूर्व विधायक उमेश मलिक को अवगत कराया। पूर्व...