सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद। डीएवी बीना में रविवार को रन फॉर डीएवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने जमकर दैाड़ लगायी। डीएवी स्कूल से शुरू हुई दौड़ महाप्रबंधक आवास, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक होते हुए राम जानकी मंदिर, सिविल मेंटेनेंस ऑफिस,इलेक्ट्रिकल ऑफिस होकर वापस स्कूल पहुंची। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. आर.के सिंह, विद्यालय प्रभारी ए.के पाठक,बीना चौकी प्रभारी जितेंद्र सरोज ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौड़ में 11वीं के आशीष कुमार प्रथम, आठवीं के ईसान कुमार द्वितीय, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल के आदित्य कुमार रहे। शक्तिनगर थाने के महिला कांस्टेबल दीपिका और पूजा ने महिला सशक्तिकरण पर बातचीत करते हुए उनकी सुरक्षा एवं लोगों को साइबर क्राइम से बचने हे...