किशनगंज, अप्रैल 23 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत अधिकतर सरकारी विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बहुत सारे विद्यालयों में बच्चों ने पर्यावरण एवं पृथ्वी को सुरक्षित रखने के संकल्प के साथ पौधा रोपण भी किया। प्रखंड के पीएम श्री विद्यालय प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहागाढ़ा सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों ने पौधा रोपण करते हुए बच्चों से पृथ्वी की रक्षा करने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि समय रहते हम सतर्क नहीं हुए तो भविष्य में हमें अपनी गलतियों के भयंकर परिणाम झेलने पड़ेंगे। वहीं वर्तमान में विकराल होते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रकोप पर चर्चा करते हुए शिक्षकों ने कहा कि अब भी समय है ...