अररिया, नवम्बर 19 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय चकला नोनिया टोला में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के खिलाफ जागरूक कर स्कूली बच्चों एवं युवक को शपथ ग्रहण दिलाया गया। छात्रों एवं शिक्षकों में जागरूकता बढ़ाने और नशा मुक्ति के संकल्प को जन मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। प्रधानाध्यापक राम कुमार दास ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जागरूकता भाषण दिया। उन्होंने बताया कि नशे की लत न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि परिवार और समाज को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। खासकर युवा पीढ़ी इस बुराई का सबसे अधिक शिकार बनते हैं, इसलिए स्कूलों में नशा विरोधी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। युवा पीढ़ी के अलावा आजकल कुछ बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं, जिससे उनका परिवार हर रुप में बर्बाद होता जा रहा...