हजारीबाग, अप्रैल 30 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज एनएसएस इकाई शिविर में मिडिल स्कूल लारा चुरचू के बच्चों के बीच नि:शुल्क पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। एनएसएस के सात दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को सामग्री मिलने से बच्चे काफी उत्साहित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित यह शिविर हजारीबाग जिले के अतिसुदूरवर्ती चुरचू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लारा में लगाया गया है। स्वयंसेवकों ने पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया। उसके बाद रेवार गांव में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। वहीं अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में जरूर कराएं। शिक्षा जीवन की अनमोल पूंजी ह...