दरभंगा, जनवरी 2 -- दरभंगा। शहर के लालबाग स्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे व अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच आयोजित प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। अतिथियों में डॉ. सीएस अग्रवाल, एडीएम आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, प्रणव कुमार, यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार, एनडीसी पवन कुमार आदि थे। अतिथियों ने इस प्रदर्शनी की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने अपने-अपने विभाग से भी पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के विस्तार के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नगर व विश्वविद्यालय थाने का सराहनीय योगदान रहा। उत्तरी विहार उद्यान समिति की अध्यक्ष डॉ. लता खेतान ने कहा कि हरियाली, सफाई और जल संरक्षण बहुत जरूरी है। आज के बदलते वातावरण में इसके प्रति ...